News1 2024 11 15T112907965ITG 1731650596839

चार किलो वजन और कीमत 42 करोड़... शख्स के पास कहां से आई ये चीज?

AT SVG latest 1

15 Nov 2024

By Aajtak.in

News1 2024 11 15T112736686ITG 1731650902870

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति को Directorate of Revenue Intelligence (DRI) ने पकड़ा है.

News1 2024 11 15T115547771ITG 1731651956159

दरअसल, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) को इस बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई.

News1 2024 11 15T112936667ITG 1731651991101

सूचना देने वाले ने कहा था कि एक व्यक्ति थाईलैंड से भूटान होते हुए कोकीन की तस्करी कर है. वह बिहार के मुजफ्फरपुर में मौजूद है.

News1 2024 11 15T112736686ITG 1731652030957

इसके बाद DRI की टीम ने मुजफ्फरपुर के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और उसके बैग की तलाशी ली.

News1 2024 11 15T113126700ITG 1731652080112

बैग की तलाशी के दौरान उसमें सफेद पाउडर मिला. इस पाउडर की अधिकारियों ने जांच कराई.इसमें पता चला कि सफेद पाउडर दरअसल, कोकीन है.

News1 2024 11 15T112936667ITG 1731652056560

DRI अधिकारियों ने NDPS फील्ड टेस्टिंग किट का इस्तेमाल कर कोकीन का सैंपल टेस्ट किया. 

News1 2024 11 15T120119078ITG 1731652284200

आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह दिल्ली जा रहा था, जहां यह खेप कुछ अज्ञात लोगों को देनी थी.

News1 2024 11 15T120301026ITG 1731652390248

राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने जिस पाउडर को बैग से बरामद किया, उसका वजन करीब 4.2 किलोग्राम है और उसकी लगभग 42 करोड़ रुपये है.

News1 2024 11 15T120623753ITG 1731652595694

अब अधिकारी इस मामले की आगे की जांच कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि तस्करी के इस रैकेट के अन्य सदस्य कौन-कौन हैं.