दिल्ली-लद्दाख तक सब जगह ठिठुरन, कड़ाके की ठंड-कोहरे से कब मिलेगी राहत? जानें मौसम

21 Jan 2024

Credit: Aajtak.in

देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में ठंड ने कहर बरपा रखा है, ऐसे में सवाल है कि आखिर कब इससे राहत मिलेगी?

लोगों को कोल्ड और शीतलहर की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. इस बीच मौसम विभाग ने भी ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है.

राजधानी समेत उत्तर भारत में अगले दो दिनों तक बहुत घना कोहरा रह सकता है. उसके बाद कोहरे में कुछ कमी देखने को मिलेगी.

ठंड के बीच घने कोहरे के कारण यातायात सुस्त पड़ा है, वहीं, ट्रेनों की रफ्तार पर भी कोहरे का असर देखा जा रहा है, घने कोहरे की वजह से कई ट्रेनें अपने निर्धारित  समय से देरी से चल रही हैं.

पंजाब और हरियाणा में भी ठंड और कोहरे का सितम जारी है. पटियाला में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

हिमाचल में तो ठंड के चलते स्कूलों के समय में बदलाव किया गया. 

जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. उसका असर मैदानी इलाकों में दिखने लगा है.