cold 1

शीतलहर में क्या करें और क्या ना करें, पढ़ लीजिए मौसम विभाग की ये एडवाइजरी

AT SVG latest 1

15 Jan 2024

267364 2024 01 14 062303

पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दियों का सितम जारी है. देश के उत्तरी हिस्सों में ठंड, कोहरे और शीतलहर ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Screenshot 2024 01 14 115403

मौसम विभाग केंद्र,पटना ने शीतलहर से बचने के लिए एडवाइजरी जारी की है, ताकि लोग इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड से खुद को बचा सकें. 

cold 1 1

सर्दियों में मोटी परत वाले कपड़े पहनें. जितना हो सके घर के अंदर रहें. ऐसा करने से आप ठंडी हवा के संपर्क में आने से बचे रहेंगे. 

Image: Freepik

cold 3

अपने शरीर को सूखा रखें. नहाने के लिए ठंडे पानी की जगह गर्म पानी का इस्तेमाल करें.

Image: Freepik

cold 4

अगर ठंड में बाहर जाएं, तो हाथ में दस्तानें जरूर पहनें क्योंकि ये आपको गर्मी और इंसुलेशन प्रदान करते हैं.   

Image: Freepik

tv

मौसम के अपडेट के लिए रोजाना मौसम की खबरें पढ़ें और सुनें.

Image: Freepik

cold5

बुजुर्गों और बच्चों का ध्यान रखें और नियमित रुप से गर्म पानी पिएं. 

Image: Freepik

cold6

अगर आपके पैरों और हाथों की उंगलियां के अलावा कान, नाक सुन्न हो जाएं और उनपर सफेद या पीले रंग के धब्बे दिखें, तो ये तुषार उपघात के लक्षण हो सकते हैं. 

cold7

तुषार उपघात होने पर प्रभावित भाग को गुनगुने पानी में डालें, गर्म स्थान पर जाएं, शराब ना पिएं और अगर फिर भी आराम ना मिले, तो डॉक्टर को दिखाएं. 

Image: Freepik

cold8

तुषार उपघात वाली जगह पर मालिश ना करें क्योंकि इससे ज्यादा नुकसान हो सकता है. अगर शरीर में कंपकंपी लगे तो उसे नजरअंदाज ना करें. 

Image: Freepik