07 July 2025
राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह को हुई बारिश से कई जगहों पर जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इससे जाम जैसी स्थिति से भी जूझना पड़ रहा है.
दिल्ली के संगम विहार इलाके में एमबी रोड पर जल भराव के कारण जाम की स्थिति है.
सोमवार के चलते ऑफिस जाने वालों को जलभराव और ट्रैफिक से और परेशानी हो रही है.
बता दें कि दिल्ली के पश्चिमी इलाकों में पिछले 24 घंटों में सुबह 8.30 बजे तक सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई.
नजफ़गढ़ में 95 मिमी बारिश दर्ज की गई जो राजधानी में सबसे ज़्यादा है. पालम में 21 मिमी और जनकपुरी में 14 मिमी बारिश दर्ज की गई.