डूब गई गाड़ियां, सड़कों पर चल रही 'नाव', देखें दिल्ली में बारिश के बाद का नजारा

26 July 2024

दिल्ली में आज सुबह कुछ घंटे की बारिश ने राजधानी को पानी-पानी कर दिया.

वीआईपी इलाकों में भी गाड़ियां डूब-डूब कर जा रही थी.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर की (पहाड़गंज रोड) सड़कों का हाल तो कुछ ऐसा है कि लोग नाव चला रहे हैं.

बारिश के बाद यहां भारी जलजमाव हैं.

ग्राउंड फ्लोर के घर पानी से लबालब हैं.

गाड़ियां-बाइक भी आधी-आधी डूबी नजर आ रही हैं.