उत्तराखंड में तेज बारिश से जलजमाव, देहरादून की पॉश कॉलोनी भी लबालब, Video

04 August 2025

Credit: Ankit Sharma

उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में देर रात से बारिश का दौर जारी है. पौड़ी के कोटद्वार में तेज़ बारिश के बाद कुछ घरों में पानी घुस गया है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं.

Photo-ITG

देहरादून, नैनीताल, चमोली, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में देर रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. ऋषिकेश में भी रातभर से बारिश जारी है.

Photo-ITG

देहरादून की सबसे पॉश कॉलोनी वसंत विहार में भी बारिश के बाद हाल बेहाल है.

Photo-ITG

बारिश ने प्रशासन के दावे खोखले साबित हुए. इस कॉलोनी में आईएएस-आईपीएस अधिकारी रहते हैं.

Photo-ITG

उसके बाद भी वसंत विहार की मुख्य सड़क नदी में तब्दील हो चुकी है.

Photo-ITG