वक्फ बोर्ड के पास है इतनी जमीन जिसमें दिल्ली जैसे 3 शहर बस जाएंगे!

05 Aug 2024

वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन की खबरों के बीच बोर्ड की संपत्ति की भी काफी चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि वक्फ बोर्ड के पास 9 लाख 40 हजार एकड़ जमीन है.

Credit: PTI

वक्फ बोर्ड की इस जमीन में 8 लाख 72 हजार 321 अचल संपत्तियां हैं और चल संपत्तियां 16713 हैं.

Credit: PTI

वक्फ बोर्ड के पास इतनी जमीन है कि अगर पूरी जमीन को एक जगह कर दिया जाए तो कई राज्यों की कुल जमीन से भी ज्यादा है. यानी कई राज्यों का क्षेत्रफल इस जमीन से कम है.

Credit: Pixabay

जैसे दिल्ली का कुल क्षेत्रफल 1484 स्क्वायर किलोमीटर है और अगर इसे एकड़ में देखा जाए तो ये करीब 3 लाख 68 एकड़ होता है.

Credit: Pixabay

इसका मतलब है कि दिल्ली के कुल क्षेत्रफल से भी कई गुना ज्यादा जमीन वक्फ बोर्ड के पास है.

Credit: PTI

ऐसे में जानते हैं देश के कौन-कौन से राज्यों का क्षेत्रफल 9 लाख एकड़ से कम है, जो वक्फ बोर्ड की कुल जमीन है.

गोवा का कुल क्षेत्रफल करीब 3701 स्क्वायर किलोमीटर है, जो 914537 एकड़ होता है. यानी वक्फ बोर्ड की कुल जमीन के बराबर.

Credit: Pixabay

गोवा के अलावा दादरा एंड नागर हवेली, पुडुचेरी, चंडीगढ़, लक्षद्वीप की कुल जमीन भी वक्फ बोर्ड की प्रोपर्टी से कम है.  

Credit: Pixabay