01 Aug 2024
यूपी के प्रयागराज में भारी बारिश की वजह से कईं इलाके जलमग्न हो गए, जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया.
प्रयागराज में मूसलाधार बारिश के चलते रामबाग में रेलवे की 14 फीट ऊंची पुरानी बाउंड्री वॉल भरभरा कर गिर गई, जिसकी वजह से कई वाहन मलबे के नीचे दब गए और बिजली का खंबा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
प्रयागराज में भारी बारिश के कारण जॉर्ज टाउन का पुलिस स्टेशन तालाब में तब्दील हो गया. थाने में खड़े वाहन बारिश के पानी में डूब गए और पुलिस स्टेशन में काफी समय तक काम ठप रहा.
प्रयागराज में मॉनसून की पहली तेज बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन यह बड़ी मुसीबत का सबब भी बन गई क्योंकि बारिश की वजह से जानमाल का भी काफी नुकसान हुआ है.
मौसम विभाग ने यूपी के प्रयागराज समेत कई जिलों में 2 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है और लोगों को इस दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है.