06 August 2024
हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों कई जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई. इसमें सबसे ताजा मामला लाहौल-स्पीति का था.
यहां 4 अगस्त को लाहौल और स्पीति के चिचम में 4 अगस्त को बादल फटने की घटना हुई थी.
अब दो दिन बाद यहां तबाही के निशान देखे जा सकते हैं. जहां देखो ऊबड़-खाबड़ रास्ता और जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं.
बता दें कि यहां बादल फटने से दो पुल बह गए थे.
इसके अलावा रामपुर के समेज गांव में छठे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
यहां 1 अगस्त को बादल फटने से कम से कम 6 लोगों की जान चली गई थी.