ऊबड़-खाबड़ रास्ते, जगह-जगह गड्ढे... यहां दो दिन पहले फटा था बादल, देखें का ताजा हाल

06 August 2024

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों कई जगह बादल फटने से भारी तबाही हुई. इसमें सबसे ताजा मामला लाहौल-स्पीति का था.

यहां 4 अगस्त को लाहौल और स्पीति के चिचम में 4 अगस्त को बादल फटने की घटना हुई थी.

अब दो दिन बाद यहां तबाही के निशान देखे जा सकते हैं. जहां देखो ऊबड़-खाबड़ रास्ता और जगह-जगह गड्ढे नजर आ रहे हैं.

बता दें कि यहां बादल फटने से दो पुल बह गए थे.

इसके अलावा रामपुर के समेज गांव में छठे दिन भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

यहां 1 अगस्त को बादल फटने से कम से कम 6 लोगों की जान चली गई थी.