'अमित जानी लोगों का बेवकूफ बना रहा...', सीमा की फिल्म पर वायरल भाभी ने क्यों कही ये बात
13 Aug 2023
पाकिस्तान से भागकर भारत आई सीमा हैदर को जब से फिल्म में काम करने का ऑफर मिला है. तभी से उसे जमकर ट्रॉल किया जा रहा है.
सीमा-सचिन को लेकर बयानबाजी करने वाली वायरल भाभी गीता भाटी ने अब अमित जानी को ट्रॉल किया है. अमित जानी वहीं हैं जिन्होंने सीमा को फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है.
गीता भाटी ने कहा कि अमित जानी सिर्फ पब्लिसिटी के लिए सीमा को फिल्म में रोल दे रहा है. वो ऐसा करके सिर्फ जनता को बेवकूफ बना रहा है.
गीता ने कहा कि वो सीमा को RAW एजेंट का रोल दे रहा है. सीमा जैसी महिला को RAW एजेंट का रोल देकर वह इस पद का अपमान कर रहा है.
गीता यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने तो सीमा की तुलना मेंढकी से कर दी. कहा कि सीमा वो मेंढकी है जिसने घोड़ी के पैर में नाल ठुकती देख खुद का पैर आगे कर दिया.
गीता ने कहा कि मेंढकी ने नाल लगाने के लिए पैर तो आगे कर दिया. लेकिन उसे नहीं पता कि इससे उससे पैर शक्तिशाली नहीं होंगे. बल्कि उसका कचूमर निकल जाएगा.
बता दें, यह कहावत उन लोगों के लिए कही जाती है जो बुद्धिमान और बलवान लोगों की बराबरी करने की कोशिश करता है.
इसी के साथ गीता ने कहा कि हमें भारत सरकार पर पूरा भरोसा है. वो अच्छे से मामले की जांच करेंगे और सीमा की पाकिस्तान वापसी होगी.