Mobile Network की वजह से कुंवारे रह गए यहां के लड़के

06 March 2025

Credit: Puneet Kapoor/AI Images

मध्यप्रदेश में सिवनी जिले के नएगांव में लड़कों की शादी को लेकर अलग ही मुसीबत आ खड़ी हुई है.

यहां कोई भी अपनी लड़की की शादी करने के लिए तैयार नहीं क्योंकि यहां किसी भी कंपनी का मोबाइल नेटवर्क ही नहीं आता है.

मोबाइल तो हैं लेकिन बात करने के लिए गांव से तीन किमी दूर जाना पड़ता है, तब जाकर फोन पर बात हो पाती है.

650 लोगों की आबादी वाले गांव के युवा तो नेटवर्क ना होने की वजह से सबसे ज़्यादा नाराज भी हैं और परेशान भी.

कोई महिला लेबर पेन में हो तो एम्बुलेंस को कॉल करने भी दूर जाना पड़ता है.

मोबाइल नेटवर्क ना होने की वजह से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर स्कूल के शिक्षकों तक के काम अटक जाते हैं.

हाालांकि,पेंच टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर रजनीश सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत BSNL टावर लगा रहा है.