कलयुग में स्वयंवर में 'दूल्हे ने तोड़ा धनुष' दुल्हन को पहनाई वरमाला
By Amit Raikwar
February 3, 2023
जालौन में अनोखी शादी देखने को मिली. जहां स्वयंवर हुआ और दूल्हे ने धनुष तोड़कर दुल्हन को वरमाला पहनाई.
BJP मंडल मंत्री की बेटी पूनम की शादी हमीरपुर के रहने वाले आशुतोष से हुई. शादी के कार्यक्रम का आयोजन राम और सीता के स्वयंवर की तरह हुआ.
पंडित जी ने भगवान राम द्वारा धनुष तोड़ने की कथा सुनाई और वरमाला के समय DJ पर रामचरितमानस
की चौपाइयां सुनाई दीं.
लोगों द्वारा इस विवाह के वीडियो को सोशल मीडिया
पर शेयर किया जा रहा है और जमकर तारीफ की
जा रही है
दुल्हन के पिता कामता और मां सावित्री देवी ने बताया कि रामचरितमानस एक पुस्तक नहीं बल्कि इसकी चौपाइयां अचूक मंत्र है.
दुल्हन पूनम बीएड की पढ़ाई कर रही है और आशुतोष हमीरपुर जनपद में बिजली विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करते हैं.
Fill in some text
ये भी देखें
देशभर में कल इन राज्यों में होगी बारिश, चेक करें मौसम
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video