09 Dec 2024
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी है. ऐसा ही दृश्य कश्मीर में देखने को मिल रहा है. कश्मीर में तेज बर्फबारी के कारण चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है.
जम्मू-कश्मीर के बडगाम में पर्यटक स्थल दूधपथरी में मोटर चालक बर्फ से ढकी सड़क पर अपने वाहनों को नियंत्रित करने के लिए संघर्ष करते दिखाई दिए.
दरअसल, बर्फबारी देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक कश्मीर पहुंच रहे हैं, लेकिन कई लोगों के वाहन बर्फ में फंस गए, जिसके कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
हालांकि, पुलिस की मदद से बर्फ में फंसे वाहनों को निकाला गया. इसके अलावा प्रशासन ने पर्यटकों से बर्फबारी में वाहन ना ले जाने की अपील की है.
मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में 16 दिसंबर तक हल्की से तेज बर्फबारी की संभावना जताई है.