वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में मार्निंग और इवनिंग वॉक करने वालों को अब फीस चुकानी होगी.
काशी विद्यापीठ के कैंपस में सुबह-शाम चहलकदमी के लिए हर एक व्यक्ति को 500 रुपए फीस देनी होगी.
साथ में आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी विश्वविद्यालय प्रशासन के पास जमा करानी होगी.
टहलने वालों को जॉगिंग आईकार्ड मिलेगा, जिसे गेट पर ही चेक किया जाएगा. इसके अलावा कैंपस में किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.
60 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को प्रत्येक माह के शुल्क में छूट प्रदान की जा रही है. लेकिन उनको अपना परिचय-पत्र बनवाना आवश्यक है.
इस कार्य हेतु हेमन्त कुमार मिश्रा (9839450677) कार्यालय प्रभारी, कुलानुशासक कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अब टहलने की टाइमिंग भी तय की दी गई है. सुबह 3 घंटे और शाम को महज दो घंटे ही घूम सकते हैं.
सुबह में टहलने का समय सुबह 5 बजे से 8 बजे तक और शाम को 6 बजे से 8 बजे तक रहेगा. इसके बाद कैंपस से टहलने वालों को वापस लौटा दिया जाएगा.