देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस एक बार फिर हादसे का शिकार हो गई है.
दिल्ली से भोपाल वापस आ रही ट्रेन ग्वालियर में हादसे का शिकार हुई. ट्रेन के सामने गाय के आ जाने से हादसा हुआ.
घटना बीती शाम 6:15 बजे के करीब हुई. गाय के टकराने से ट्रेन का बोनट खुल गया और अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया.
हादसे के बाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन करीब 15 मिनट तक ग्वालियर के डबरा स्टेशन पर खड़ी रही.
वहीं, हादसे के बाद हाई स्पीड ट्रेन को देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ जमा हो गई.
रेलवे के टेक्निकल स्टाफ द्वारा स्टेशन पर ही बोनट को ठीक किया गया जिसके बाद ट्रेन रवाना हो सकी.
ये पहली बार नहीं है जब वंदे भारत ट्रेन हादसे का शिकार हुई है. इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस कई बार दुर्घटना का शिकार हो चुकी है.