10 Dec 2024
पहाड़ी राज्यों में इन दिनों बर्फबारी होने के कारण ठंड बढ़ गई है. जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बीते सोमवार रात का तापमान -5.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान था.
आईएमडी की मानें तो घाटी में बर्फबारी के एक और दौर के बाद मौसम में सुधार होने का अनुमान है. हालांकि, आने वाले दिनों में शीतलहर के और तेज होने की संभावना है.
कश्मीर का सोनमर्ग बीते सोमवार सबसे ठंडा रहा, जहां रात का तापमान -9.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, कश्मीर के अन्य इलाकों में तापमान शून्य के नीचे दर्ज किया गया है.
बर्फबारी के बाद पहलगाम और गुलमर्ग का पारा इस सीजन के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया, जहां क्रमशः -7°C और -9°C तापमान दर्ज किया गया.
कश्मीर में बर्फबारी होने से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ सड़कों पर बर्फ जमा होने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे रह सकता है, जिसका असर पूरे उत्तर भारत में देखने को मिलेगा.