6 Aug 2025
Photo: ITG
Photo: PTI
उत्तराखंड में तीन घंटे में तीन इलाकों (धराली, हर्षिल और सुक्खी टॉप) में बादल फटने से जो तबाही मची है.
Photo: PTI
गौमुख और गंगोत्री धाम से महज 18 किमी पहले धराली एवं हर्षिल है. जहां बाजार-मकान, होटल बह गए हैं.
Photo: PTI
उसमें कितने लोग मारे गए इसका अब भी ठीक अंदाजा नहीं लगाया जा सका है.
Photo: PTI
धराली देहरादून से 218 किलोमीटर दूर है, लेकिन इस रास्ते में कई जगहों पर सड़क बह गई है, कई पुल टूट गए हैं.
Video: ITG
उत्तरकाशी के डीएम और एसपी धराली तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुल और रास्ते बह गए हैं.
Photo: PTI
हर तरफ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है.मलबा गिरने से उत्तरकाशी और हर्षित का रास्ता कई जगहों पर बंद है.
Photo: PTI
कल से अभी तक SDRF, NDRF, ITBP और आर्मी की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं.
Photo: PTI
धराली से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें सेना के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन करते और खीरगंगा नदी पर अस्थायी पुल बनाते दिख रहे हैं.
Photo: PTI
इस बीच, हेलिकॉप्टरों की मदद से हर्षित और धराली में खाने के पैकेट और दवाइयां गिराई जा रही हैं.
Video: ITG
वीडियो में उत्तरकाशी के डीएम और एसपी नजर आ रहे हैं. दोनों धराली पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वो जहां खड़े हैं वहीं वो पुल टूटा है जो धराली तक जाने वाले रास्ते को जोड़ता है.
Photo: PTI
पुल टूटने की वजह से सिर्फ पहाड़ के रास्ते इस पार से उस पार जाना संभव है. आपदा के बाद धराली और हर्षिल पहुंचना बड़ी चुनौती है.