टिहरी में बारिश ने मचाई तबाही, ढह गया मकान, मलबे में दफन लोग, मवेशियों की भी मौत

27 July 2024

उत्तराखंड के टिहरी जिले के घनसाली में कल रात हुई भारी बारिश ने ऐसी तबाही मचाई कि एक मकान ढह गया.

इसमें दो लोगों की मलबे में दफन होने से मौत हो गई. वहीं, आसपास के गांव में भारी बारिश के तांडव में कई मवेशियों के मौत हो गई.

भारी बारिश की वजह से कई गांवों से संपर्क टूट गया है. बारिश से भूस्खलन से क्षेत्र के कई गांवों की सड़कें टूट गईं और लोग अंधेरे में घर से बाहर रात काटने को मजबूर हुए.

टिहरी में एक स्कूल भी भूस्खलन की चपेट में आ गया और पूरी तरह से ध्वस्त हो गया.

हालात को देखते हुए टिहरी जिले के घनसाली विधानसभा क्षेत्र में एक से 12 तक और आंगनबाड़ी के स्कूल एक दिन के लिए बंद कर दिए गए.

सिर्फ घनसाली भिलंगना ब्लाक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है बाकी जिले के स्कूल खुले हैं.

पुलिस द्वारा नदी किनारे रह रहे लोगों को नदी से दूर रहने की हिदायत दी गई है.