नदियों में भारी उफान, विकराल हो रही अलकनंदा, Videos में देखें बारिश से बेहाल उत्तराखंड

19 July 2024

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश से बरसाती नदियों में भारी उफान आ गया है. इसकी एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है.

Uttarakhand Rain

वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी की लहरें कैसे शोर कर रही हैं. ऐसा लगता है कि मानो किसी बांध का दरवाजा खुल गया हो.

Uttarakhand Rain

पानी पूरी रफ्तार से चप्पे चप्पे को अपने जद में लेने को आमादा है. ये वीडियो उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ के मुनस्य़ारी जिले का है.

Uttarakhand Rain

अचानक बाढ़ जैसा ये मंजर किसी बांध से पानी छोड़ने से पैदा नहीं हुआ है बल्कि लगातार मूसलाधार बारिश से ये उफान आया है.

Uttarakhand Rain

वहीं रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी विकराल रूप लेने लगी है. अलकनंदा का जलस्तर काफी अधिक बढ़ चुका है.

Uttarakhand Rain

नदी रुद्रप्रयाग में अपने मूल बहाव क्षेत्र से तकरीबन 20 मीटर दूर तक बह रही है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो गए हैं.

Uttarakhand Rain

इतना ही नहीं रुद्रप्रयाग में बेलनी पुल के नीचे नदी किनारे स्थित विशाल शिव मूर्ति भी गले तक नदी में डूब गई है. यह मूर्ति नदी से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित है और तकरीबन 15 फीट तक ऊंची है.

Uttarakhand Rain

लेकिन नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है की मूर्ति के गले तक पानी आ गया है. फिलहाल नदी किनारे स्थित सभी घाट पानी में डूब गए हैं और नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है.

Uttarakhand Rain

उधर, रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाइवे की पहाड़ियां दरकने से लोगों पर मुसीबत आई है. रूदप्रयाग और तिलवाड़ा के बीच पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया. जिस कारण हाईवे पर दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही.

Uttarakhand Rain