19 July 2024
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारी बारिश से बरसाती नदियों में भारी उफान आ गया है. इसकी एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पानी की लहरें कैसे शोर कर रही हैं. ऐसा लगता है कि मानो किसी बांध का दरवाजा खुल गया हो.
पानी पूरी रफ्तार से चप्पे चप्पे को अपने जद में लेने को आमादा है. ये वीडियो उत्तराखंड के पिथौड़ागढ़ के मुनस्य़ारी जिले का है.
अचानक बाढ़ जैसा ये मंजर किसी बांध से पानी छोड़ने से पैदा नहीं हुआ है बल्कि लगातार मूसलाधार बारिश से ये उफान आया है.
वहीं रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी विकराल रूप लेने लगी है. अलकनंदा का जलस्तर काफी अधिक बढ़ चुका है.
नदी रुद्रप्रयाग में अपने मूल बहाव क्षेत्र से तकरीबन 20 मीटर दूर तक बह रही है. रुद्रप्रयाग में अलकनंदा नदी के किनारे स्थित सभी घाट जलमग्न हो गए हैं.
इतना ही नहीं रुद्रप्रयाग में बेलनी पुल के नीचे नदी किनारे स्थित विशाल शिव मूर्ति भी गले तक नदी में डूब गई है. यह मूर्ति नदी से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित है और तकरीबन 15 फीट तक ऊंची है.
लेकिन नदी का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया है की मूर्ति के गले तक पानी आ गया है. फिलहाल नदी किनारे स्थित सभी घाट पानी में डूब गए हैं और नदी किनारे जाने पर रोक लगा दी गई है.
उधर, रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाइवे की पहाड़ियां दरकने से लोगों पर मुसीबत आई है. रूदप्रयाग और तिलवाड़ा के बीच पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गया. जिस कारण हाईवे पर दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही बंद रही.