समाजवादी पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार को देहांत हो गया.
Pic Credit: urf7i/instagramयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके दुख जताया. बाद में वह मुलायम से मिलने गए.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को मुलायम सिंह यादव से मिलने के लिए पहुंचे थे.
मुलाकात के दौरान मुलायम के बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे.
राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद मुलायम और योगी कुछ इस अंदाज में बातचीत करते दिखे.
मुलायम की पत्नी साधना यादव का अंतिम संस्कार रविवार को लखनऊ में हुआ.
अंतिम संस्कार में भारी भीड़ पहुंची. तबीयत खराब होने की वजह से मुलायम गाड़ी में मौजूद रहे.
अंतिम संस्कार में अखिलेश, शिवपाल और राम गोपाल भी मौजूद रहे. बेटे प्रतीक यादव ने साधना को मुखाग्नि दी.