जेल में बंद कैदियों ने तैयार किए राम, सीता और हनुमान की आकृति वाले वॉल हैंगिंग, देखें तस्वीरें

19 Jan 2024

अयोध्या राम मंदिर के लिए भदोही जेल के बंदियों द्वारा भगवान राम, सीता और हनुमान की आकृति में तैयार किए जा रहे वॉल हैंगिंग का कार्य पूरा हो गया है.

इन वॉल हैंगिंग को अयोध्या के लिए रवाना कर दिया गया है. बड़ी बात है की 15 बंदी कारीगरों ने जेल में दो सप्ताह में सात खूबसूरत वाल हैंगिंग को तैयार किया है.

इसमें छह बंदी कारीगर मुस्लिम समाज से आते हैं. यह कालीन अयोध्या प्रशासन को भेंट किया जायेगा फिर उसके बाद अयोध्या प्रशासन इसे राम मंदिर ट्रस्ट को सौंपेगा.

गौरतलब हो की भदोही के जिला जेल में योगी सरकार की 'एक जिला एक उत्पाद' के तहत कालीन बुनाई का कारखाना संचालित है जिसमें जेल के बंदी कालीन की बुनाई कर अपनी आजीविका चलाते हैं.

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने निर्मित हो चुके वाल हैंगिंग का जेल में पहुंच कर अवलोकन किया. 

कालीन को अयोध्या प्रशासन को सौंप दिया जाएगा जिसके बाद अयोध्या प्रशासन आवश्यकता के अनुसार वॉल हैंगिंग का उपयोग एयरपोर्ट, बस अड्डे और राम मंदिर के कार्यालय में करेगा. 

श्वेता तिवारी 

Report and Photo Credit: Mahesh Jaiswal