उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में एक पुलिस कांस्टेबल की पत्नी ने स्पोर्ट्स बेटिंग साइट पर आईपीएल की अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपये जीते.
इसी के साथ उन्हें आईफोन और रॉयल एनफील्ड बुलेट भी गिफ्ट में मिली. इनाम की रकम पाकर दंपति और उनका परिवार बेहद खुश है.
कांस्टेबल देवेश मिश्र की पत्नी अर्चना हाउसवाइफ हैं और 2022 से उन्होंने स्पोर्ट्स बेटिंग साइट पर बेटिंग करना शुरू किया था.
लेकिन इस बार उनकी किस्मत चमक गई और वो रातो रात करोड़पति बन गईं. अर्चना देवरिया की रहने वाली हैं. पति की पोस्टिंग इन दिनों संत कबीर नगर में है. इसलिए वो परिवार के साथ यहीं रह रही हैं.
अर्चना ने बताया कि उन्हें क्रिकेट का शौक है. इसलिए मैंने 2022 से स्पोर्ट्स बेटिंग साइट पर क्रिकेट की टीम बनानी शुरू कीं.
उन्होंने कहा कि लेकिन एक ही झटके में मैं करोड़पति बन जाऊंगी, ऐसा कभी सोचा नहीं था. इतनी इनाम राशि मिलने से हम सब बहुत खुश हैं.
बता दें, इससे पहले महाराष्ट्र के पुणे में एक पुलिस अधिकारी ने इसी तरह Dream 11 पर टीम बनाकर डेढ़ करोड़ रुपये जीते थे. लेकिन उन्हें इतने रुपये जीतना महंगा पड़ गया.
दरअसल, ऑनलाइन स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म 'ड्रीम 11' पर डेढ़ करोड़ रुपये की राशि जीतने वाले सब इंस्पेक्टर सोमनाथ जेंडे को सेवा से निलंबित कर दिया गया था.
पुलिस विभाग का कहना था कि सोमनाथ जेंडे ने विभाग की आचार संहिता का उल्लंघन किया है, इसलिए उन्हें निलंबित किया गया.