23 October2024
credit- x@gharkekalesh
इन दिनों कथित तौर पर लखनऊ के अमीनाबाद का एक वीडियो चर्चा में है.
इसमें दो महिलाएं एक ई रिक्शा चालक से भिड़ गई हैं और मामला मार पिटाई तक आ गया है.
वीडियो में दोनों महिलाओं ने शख्स को पकड़ा हुआ है और एक ने तो हाथ में चप्पल ली हुई है.
एक कह रही है- गाली कैसे दी तूने? वहीं शख्स अपने किसी साथी ले कह रहा है- वीडियो बनाओ पुलिस को बुलाओ.
हालांकि शख्स पलटवार नहीं कर रहा और सिर्फ खुद को बचा रहा है.
वीडियो वायरल हुआ तो लखनऊ पुलिस ने इसपर रेस्पांस दिया.
लखनऊ पुलिस ने लिखा- थाना अमीनाबाद पर दोनो पक्ष मौजूद हैं,आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.