निवेशकों को लुभाने के लिए यूपी इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां करीब करीब पूरी हो चुकी हैं.
निवेशकों के ठहने के लिए बनी टेंट सिटी में भारतीय संस्कृति की खूबसूरत झलक दिख रही है.
टेंट सिटी में ठहरने के लिए किसी 5 स्टार होटल जैसे इंतजाम किए गए हैं. यहां जिम, स्पा सब कुछ है.
अयोध्या टेंट सिटी में पुलिस थाने से लेकर फायर स्टेशन, नगर निगम काउंटर समेत अस्पताल के भी कैंप हैं.
अलग अलग डिपार्टमेंट जैसे बैंकिंग, upieda, मेडिकल आदि के एग्जिबिशन सेंटर्स बनाए गए हैं.
अयोध्या टेंट सिटी में रामायण के तमाम प्रसंगों का चित्रण भी किया गया है.
वहीं आयोजन स्थल पर भगवान राम की भव्य राम मूर्ति भी लगाई गई है.
जिम, स्पा, सलून, बैडमिंटन कोर्ट, बच्चों का गेमिंग जोन आदि की व्यवस्था की गई है.
डबल डीलक्स और डीलक्स टेंट भी बनाए गए हैं जिनमें 5 स्टार होटल की तरह व्यवस्था की गई है.
लखनऊ के टेंट सिटी में नैमिषारण्य कुंड बनाया गया है.
सैंड आर्टिस्ट यहां मिट्टी से राम मंदिर, G20, ODOP और तमाम चीजें दिखाने का प्रयास कर रहे हैं.
यही फूड लाउंज भी बनाया गया जहां पर इंडियन के साथ मिक्सड cusine को रखा जाना है.