शादी यादगार बनाने के लिए दूल्हे ने किया ऐसा काम, हैरान रह गए लोग
By Aajtak.in
8 May 2023
मध्य-प्रदेश में एक दूल्हे की बारात निकली तो लोग हैरान रह गए. दूल्हे ने अनोखे अंदाज में बारात निकालने की वजह भी बताई.
दरअसल, खरगोन जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के बड़ेल गांव के धीरज की शादी गांव की ही भाग्यश्री के साथ तय हुई थी.
दूल्हे ने अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ अलग करने का विचार किया.
इसलिए उसने बैलगाड़ी और ट्रैक्टर्स से दुल्हन के दरवाजे पर बारात ले जाने का फैसला किया.
उसने बैलगाड़ी को अपने लिए और ट्रैक्टर्स को बारातियों के लिए चुना.
बैलगाड़ी और 35 ट्रैक्टर्स के साथ बारात निकली पर हर शख्स की नजर टिक गई.
इस तरह बारात ले जाने को लेकर धीरज ने कहा कि भगवान शिव नंदी पर सवार होकर माता पार्वती से ब्याह करने गए थे.
तो मैंने बैलगाड़ी पर सवार होकर बारात ले जाने का फैसला किया. साथ ही बारातियों को ट्रैक्टर्स से ले गया.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos