एक दूल्हे की दो दुल्हन... शादी के इस कार्ड में छिपी है दिलचस्प कहानी
By Aajtak.in
15 May 2023
राजस्थान के टोंक जिले से दो सगी बहनों की एक लड़के से शादी का दिलचस्प मामला सामने आया है.
ये मामला उनियारा उपखंड के मोरझाला की झोपड़ियां गांव का है.
यहां रहने वाले हरिओम का परिवार उसकी शादी के लिए लड़की खोज रहा था.
इसी दौरान सीदड़ा गांव की कांता से रिश्ते की बात चली और हरिओम का परिवार वहां पहुंचा.
यहां कांता ने कहा कि वो अपनी छोटी बहन सुमन से बहुत स्नेह करती है.
इसलिए उसी लड़के से शादी करेगी जो दोनों बहनों को अपनाएगा. ये सुनकर सभी हैरान रह गए.
फिर कांता ने बताया कि सुमन मानसिक कमजोर है. इसलिए वो उसकी जिंदगी भर देखभाल करना चाहती है.
इस पर लड़के के परिवार को दोनों के अटूट स्नेह का अहसास हो गया और शादी के लिए हामी भर दी.
इसके बाद 5 मई को हरिओम ने कांता और सुमन से शादी कर ली. उसने कहा कि वो दोनों पत्नियों को खुश रखेगा.
ये भी देखें
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
कुल्लू में बाढ़-बारिश में सब तबाह, हवा में झूल रहा घर, Photos