तीन करोड़ रुपये है हाथी के इस अंग की कीमत... जानें खासियत

6 Oct 2023

रिपोर्टः सतीश शर्मा

राजस्थान में जयपुर क्राइम ब्रांच ने उदयपुर में बीते दिनों हाथी दांत की तस्करी में सब इंस्पेक्टर सहित 5 को पकड़ा. इनके पास से 3 करोड़ कीमत के 2 हाथी दांत मिले हैं.

पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के घर से हाथी दांत बरामद किए हैं. पुलिस जब सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राहुल मीणा के अलवर स्थित घर पहुंची तो वहां 8 किलो का 3 फीट लंबा हाथी दांत मिला.

हाथी दांत की तस्करी करने वाला गिरोह उदयपुर में इसे बेचने की फिराक में था. पुलिस को दो हाथी दांत मिले हैं, जिनकी कीमत 3 करोड़ रुपये आंकी गई है.

पुलिस ने तस्करी करने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है, इसका मास्टरमाइंड सब इंस्पेक्टर राहुल है.

एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि टीम ने 30 सितंबर को सवीना में दबिश देकर राहुल सहित 5 आरोपियों को पकड़ा था,

बाजार में हाथी दांत बेहद महंगा बिकता है. लोग इसे स्टेटस सिंबल की वजह से खरीदते हैं. हाथी दांत से चूड़ियां, कंगन, बाक्स आदि बनाए जाते हैं. 

राजस्थान की पुलिस ने जिन तस्करों को पकड़ा है, वे हाथी दांत कोयंबटूर से लाए थे. पुलिस अन्य तस्करों की तलाश कर रही है.

राजस्थान में वन्य जीवों के अंगों की तस्करी का यह पहला केस नहीं है. नाखून, खाल सहित अन्य सामान की तस्करी के पहले भी कई खुलासे हुए हैं, गिरफ्तारियां हुई हैं. 

बता दें कि इससे पहले पैंगोलिन नाम के जंगली पशु की तस्करी के भी कई मामले सामने आ चुके हैं.