फोटोज- आजतक
दिल्ली में दो दिन में दो मर्डर हुए हैं. पहला मर्डर डाबरी इलाके में हुआ था और दूसरा मालवीय नगर में मौजूद पार्क किया गया.
25 साल की नरगिस की लोहे की रॉड से मार-मारकर हत्या की गई. हत्यारा उसकी मौसी का बेटा इरफान है. दोनों की शादी की बात चल रही थी, लेकिन नरगिस के परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया था.
मालवीय नगर में कोचिंग के लिए पहुंची नरगिस के पास इरफान पहुंचा था. बात करने के बहाने वह नरगिस को डीडीए के विजय मंडल पार्क ले गया. उसने शादी के लिए नरगिस पर दबाव डाला. लड़की ने मना किया तो लोहे की रॉड से मारकर उसकी हत्या कर दी.
दरअसल, इरफान ढंग का काम नहीं करता था. नरगिस के परिवार ने इसके चलते दोनों की शादी से इनकार कर दिया था. इरफान को डर था कि नरगिस से शादी नहीं हुई तो फिर उसकी शादी कभी नहीं होगी.
पुलिस के मुताबिक, नरगिस कमला नेहरू कॉलेज में पढ़ती थी और मालवीय नगर में स्टेनो की कोचिंग के लिए आया करती थी. इरफान फूड डिलिवरी का काम करता था.
नरगिस हत्याकांड के दोषी इरफान को मालवीय नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
दिल्ली के डाबरी इलाके में रहने वाले 42 साल की रेनू गोयल की कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी का नाम आशीष था, वह 23 साल का था. रेनू के तीन बच्चे हैं. रेनू और आशीष की मुलाकात जिम में हुई थी. आशीष, रेनू से एक तरफा प्यार करता था.
पुलिस के मुताबिक, आशीष की तलाश करते हुए टीम जब उसके घर पहुंची तो आशीष घर के टेरेस पर मरा हुआ मिला. रेनू की हत्या करने के बाद उसने खुद भी तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.