22 Aug 2024
By Aajtak.in
झारखंड के रहने वाले राजेश रावानी 20 साल से ज्यादा वक्त से ट्रक चला रहे हैं. इन दिनों वे सोशल मीडिया में छाए हुए हैं.
Photo: facebook
राजेश यूट्यूब चैनल 'R Rajesh Vlogs' चलाते हैं, जिस पर अब उनके लाखों सब्सक्राइबर हो चुके हैं और अच्छी खासी कमाई हो रही है.
राजेश को खाना पकाने का शौक था, वे ट्रक में जब खाना बनाते थे, तो उसके वीडियो बनाने लगे और फिर यूट्यूब पर डाले तो वीडियो वायरल हो गए.
झारखंड के राजेश रावानी आज यूट्यूब स्टार बन चुके हैं. यूट्यूब के ही जरिये लाखों कमा रहे हैं. खाने और घूमने के व्लॉग बनाते हैं.
राजेश ने अपना शानदार नया घर बनवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
तस्वीरों में देख सकते हैं कि राजेश का घर बेहद आलीशान नजर आ रहा है. उन्होंने घर के कई हिस्सों की तस्वीरें शेयर की हैं.
नया घर खरीदने वाले राजेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि महीने में करीब चार से पांच लाख रुपये तक की कमाई हो जाती है.
राजेश रावानी झारखंड के जामताड़ा से ताल्लुक रखते हैं, बाद में उनका परिवार रामगढ़ में बस गया. राजेश का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर था, उनके पिता भी ट्रक चलाते थे.
ट्रक से सफर के दौरान राजेश खाना बनाते थे. यूट्यूब पर उनकी शुरुआत उनके बेटे ने की थी. बेटे ने खाना बनाते हुए वीडियो डाला था, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.