tree bank9

यूपी के इस ट्री बैंक से फ्री में मिल रहे पौधे, मगर यह है शर्त...

By: aajtak.in

AT SVG latest 1
tree bank4

बैंक का नाम सुनते ही आपके जहन में सबसे पहले क्या आता है? पैसा… लोन… ईएमआई… आज हम आपको एक बैंक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके घर में हरियाली बिखेर देगा.

tree bank9

नोएडा के सेक्टर 142 में पहला ट्री बैंक खुला है. खास बात ये है कि आप यहां से फ्री में नीम, पीपल, अमरूद, आंवला, बरगद, पिलखन, जामुन और अर्जुन के पेड़-पौधे ले सकते हैं.

tree bank10

ट्री बैंक के संचालक राजीव शर्मा ने बताया ये ट्री बैंक की तीसरी शाखा है. नोएडा से एक ट्री बैंक साल 2017 में गाजियाबाद में शुरु किया था, उसके बाद ग्रेटर नोएडा में इसे शुरू किया गया है.

tree bank5

प्रदीप बताते हैं कि सिर्फ पिछले साल यानी साल 2022 में सिर्फ इसी ट्री बैंक से 9240 पौधे लगाएं गए हैं. सभी पेड़ पूरी तरह ठीक हैं. प्रदीप बताते हैं कि वो आज तक 3 लाख से ज्यादा पौधे लगा चुके हैं. 

tree bank8

इस ट्री बैंक को राजीव और प्रदीप मिलकर चलाते हैं. दोनों की शर्त ये कि जो भी फ्री ट्री ले जाएगा, वो उसे लगाकर उसकी फोटो और लोकेशन भेजेगा.

tree bank11

राजीव ने अपनी 2 बीघा जमीन प्रदीप को ट्री बैंक के लिए दी है. वह भी इस मुहिम का हिस्सा भी बन गए हैं. सोशल मीडिया पर भी ट्री बैंक ने अच्छा नाम बना लिया है.

tree bank3

रोजाना ट्री बैंक से सैकड़ों लोग मुफ्त ट्री लेकर जाते हैं. जिस दिन अयोध्या में नए मंदिर में रामलला विराजमान होंगे, हम उस दिन बड़ी संख्या में लोगों से पौधारोपण करवाएंगे.

tree bank2

राजीव ने बताया कि हम लोगों से बीज से खुद ही घर में पौधा तैयार करना सिखाएंगे. बीजे से बने पौधे को रामलला की स्थापना के दिन लगवाएंगे.

tree bank6

प्रदीप और राजीव की ये मुहिम रंग ला रही है. कितना अच्छा हो कि देश के हर कोने में इस तरह का एक ट्री बैंक हो, ताकि लगातार प्रदूषित हो रही हवा को भी साफ करने में कुछ मदद मिल सके.