6 Nov 2024
रिपोर्टः अमरेंद्र कुमार सिंह
बिहार के अररिया में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.
दरअसल, अररिया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक मिनी ट्रक को पकड़ा, जिस पर ट्रांसफार्मर लदा हुआ था.
इसके बाद पुलिस ने मिनी ट्रक के चालक से पूछताछ करते हुए मामले की जांच-पड़ताल शुरू की.
पुलिस को कुछ संदेह हुआ तो मिनी ट्रक में लदे ट्रांसफार्मर को खोलकर चेक करने का फैसला लिया गया.
इसके बाद जैसे ही ट्रांसफार्मर को खोला गया तो मौके पर मौजूद पुलिस और सीनियर अफसर अंदर का नजारा देखकर सन्न रह गए.
दरअसल, ट्रांसफार्मर में शराब भरी हुई थी, जिसकी कीमत करीब पचास लाख रुपये बताई जा रही है.
अररिया के एसपी अमित रंजन ने बताया कि पुलिस ने ट्रांसफार्मर के अंदर छिपाकर ले जाई जा रही करीब 50 लाख की शराब के साथ दो तस्करों को पकड़ा है.
पुलिस ने बताया कि नरपतगंज फोरलेन पर मिनी ट्रक को रोका गया था. उत्तर प्रदेश के नदीम और उत्तराखंड के फरमान अली नाम के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
इस शराब को अरुणाचल प्रदेश से दरभंगा ले जाया जा रहा था. यह असम से अरुणाचल प्रदेश मेड शराब थी.