मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और ट्रेनी महिला पायलट जिंदा जले
Photo: Aajtak
18 March 2023
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी विमानतल से नेशनल पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के एयरक्राफ्ट ने भरी थी उड़ान, पायलट और महिला ट्रेनी पायलट थे मौजूद.
बालाघाट जिले में लांजी से 12 किमी दूर
किरनापुर थाना के जंगल में पहाड़ी
से टकराकर हुआ था क्रैश.
एयरक्राफ्ट क्रैश में हिमाचल के रहने वाले कैप्टन मोहित ठाकुर और ट्रेनी महिला पायलेट गुजरात की रहने वाली वी.माहेश्वरी जिंदा जल गए.
क्रैश के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ गई थी. उन लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रैश एयरक्राफ्ट के अवशेष, पायलट और ट्रेनी महिला पायलट के शव बरामद किए.
एटीसी गोंदिया के एजीएम कमलेश मेश्राम ने कहा है कि हादसे की जांच कराई जाएगी.
यह भी बताया गया है कि घटनास्थल नक्सल प्रभावित इलाका है.
ये भी देखें
सीमा हैदर के घर में जबरन कौन घुस रहा था? क्या है 'काला जादू' की कहानी
देशभर में आज कहां-कहां होगी बारिश...? चेक करें यहां | Weather Forecast, Temperature Today 05 May 2025
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल