मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और ट्रेनी महिला पायलट जिंदा जले
Photo: Aajtak
18 March 2023
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी विमानतल से नेशनल पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के एयरक्राफ्ट ने भरी थी उड़ान, पायलट और महिला ट्रेनी पायलट थे मौजूद.
बालाघाट जिले में लांजी से 12 किमी दूर
किरनापुर थाना के जंगल में पहाड़ी
से टकराकर हुआ था क्रैश.
एयरक्राफ्ट क्रैश में हिमाचल के रहने वाले कैप्टन मोहित ठाकुर और ट्रेनी महिला पायलेट गुजरात की रहने वाली वी.माहेश्वरी जिंदा जल गए.
क्रैश के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ गई थी. उन लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी.
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रैश एयरक्राफ्ट के अवशेष, पायलट और ट्रेनी महिला पायलट के शव बरामद किए.
एटीसी गोंदिया के एजीएम कमलेश मेश्राम ने कहा है कि हादसे की जांच कराई जाएगी.
यह भी बताया गया है कि घटनास्थल नक्सल प्रभावित इलाका है.
ये भी देखें
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video