WhatsApp Image 2023 03 18 at 19.04.40 1

मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एयरक्राफ्ट क्रैश, पायलट और ट्रेनी महिला पायलट जिंदा जले

Photo: Aajtak

18 March 2023

AT SVG latest 1
plane news hindi 1

महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी विमानतल से नेशनल पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के एयरक्राफ्ट ने भरी थी उड़ान, पायलट और महिला ट्रेनी पायलट थे मौजूद.

plane news hindi 2

बालाघाट जिले में लांजी से 12 किमी दूर  किरनापुर थाना के जंगल में पहाड़ी  से टकराकर हुआ था क्रैश.

plan 01

एयरक्राफ्ट क्रैश में हिमाचल के रहने वाले कैप्टन मोहित ठाकुर और ट्रेनी महिला पायलेट गुजरात की रहने वाली वी.माहेश्वरी जिंदा जल गए.

plan 03

क्रैश के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ गई थी. उन लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. 

plane news hindi 3

मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रैश एयरक्राफ्ट के अवशेष, पायलट और ट्रेनी महिला पायलट के शव बरामद किए.

plane news hindi

एटीसी गोंदिया के एजीएम कमलेश मेश्राम ने कहा है कि हादसे की जांच कराई जाएगी.

plane news

यह भी बताया गया है कि घटनास्थल नक्सल प्रभावित इलाका है.