कैसे पटरी से उतर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई ट्रेन? मथुरा हादसे का VIDEO
27 Sept 2023
रिपोर्ट: मदन गोपाल शर्मा
बीती रात मथुरा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन हादसा हो गया. यहां EMU ट्रेन पटरी छोड़कर प्लेटफॉर्म पर चढ़ गई.
प्लेटफॉर्म को तोड़ते हुए ट्रेन बिजली के पोल से टकरा गई. गनीमत रही कि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ.
दरअसल, दिल्ली के शकूर बस्ती से मथुरा के बीच चलने वाली शटल ट्रेन मथुरा पहुंची थी.
ट्रेन से यात्रियों के उतरने के बाद उसे शंटिंग करके वापस शकूर बस्ती जाने के लिए प्लेटफॉर्म पर लगाया जा रहा था.
इसी दौरान ट्रेन की स्पीड अचानक बढ़ गई. वह ऐडिंग पाइंट को तोड़ते हुए प्लेटफार्म नंबर 2 पर चढ़ गई.
बताया जा रहा है कि ट्रेन की ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दब गया और ट्रेन प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी.
हालांकि, यह मानवीय भूल थी या टेक्निकल मिस्टेक, अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है. जांच की जा रही है.
वहीं, प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के चढ़ने की जानकारी मिलते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया. RPF और GRP पुलिस के अलावा रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
रात में ही टेक्निकल टीम ने आकर मोर्चा संभाला. फिलहाल रूट क्लियर करने का काम जारी है. सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा की हवा खराब... आपके शहर में इतना है वायु प्रदूषण
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025