कर्नाटक के बीदर में आज (गुरुवार), 7 जुलाई 2022 को रेल हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक, बीदर के बहलकी क्रॉसिंग पर एक ट्रेन ट्रक से टकरा गई.
हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन किस तरह ट्रक से टकराई.
जानकारी के मुताबिक, रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा ट्रक किसी तकनीकी समस्या की वजह से ट्रैक में फंस गया.
सामने से आ रही ट्रेन ट्रक से जा टकराई. हालांकि, ट्रेन की स्पीड कम थी.
ट्रेन और ट्रक की टक्कर का ये वीडियो काफी खौफनाक है.
ट्रेन-ट्रक की टक्कर की इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है.
ट्रक से टकराने के बाद ट्रेन रुक गई और पटरी से नहीं उतरी.
इससे पहले भी कई बार इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.