दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाली रोड पर लगा 3 किमी लंबा जाम, सामने आया वीडियो

04 Sep 2024

दिल्ली में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला जारी है, जिसकी वजह से जगह-जगह सड़कों पर जलभराव होने से रोड पर लंबा जाम देखने को मिल रहा है. 

दिल्ली को फरीदाबाद से जोड़ने वाली मथुरा रोड पर भीषण जाम लगा हुआ है. करीब 3 किमी लंबे इस जाम के लगने के कारण रोड पर गाड़ियां रेंगती हुई नजर आ रही हैं.

दरअसल, दिल्ली और फरीदाबाद में बारिश होने के बाद से ही रोड पर जाम लग गया. 3 किमी लंबा जाम लगने की वजह से लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में 4 और 5 सितंबर को तेज बारिश होने का अनुमान जताया है और येलो अलर्ट भी जारी किया है.