बारिश से निखरी तिरुमाला की सुंदरता, Photos में देखें नजारा
चक्रवाती तूफान मैंडूस के बाद आंध्र प्रदेश में लगातार बादल बरस रहे थे. इस मूसलाधार बारिश ने तिरुमाला की खूबसूरती को और बढ़ा दिया.
आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला में जमकर बादल बरसे हैं. यहां करीबन 210 मिमी. की बारिश दर्ज की गई.
बारिश के कारण तिरुमाला की सुंदरता और निखर आई है. कोहरे, धुंध, मूसलाधार बारिश के बीच गिरते झरनों का नजारा देखते लायक है.
पहाड़ी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को भी यह नजारा बहुत पसंद आया. सभी ने मौसम का खूब आनंद उठाया.
तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष रूप से पैदल चलने वाले तीर्थयात्री रास्ते और मौसम का आनंद लेते, फोन में आंध्र प्रदेश की सुंदरता को रिकॉर्ड करते हुए दर्शन करने पहुंचे.
मालवाड़ी गुंडेम और कपिला तीर्थम झरनों के अलावा, शेषाचलम पर्वतमाला की चट्टानों से कई झरने निकलते देखे गए.
तूफान के चलते यहां की सड़कों के साथ-साथ शेषाचलम पर्वतमाला के अंदरूनी हिस्सों में कोहरे, धुंध, मूसलाधार बारिश ने झरनों और डैम को लबरेज कर दिया है.