11 Dec 2022 By: Pallavi Pathak


बारिश से निखरी तिरुमाला की सुंदरता, Photos में देखें नजारा

चक्रवाती तूफान मैंडूस के बाद आंध्र प्रदेश में लगातार बादल बरस रहे थे.  इस मूसलाधार बारिश ने तिरुमाला की खूबसूरती को और बढ़ा दिया.

Pic Credit: urf7i/instagram

आंध्र प्रदेश स्थित तिरुमाला में जमकर बादल बरसे हैं. यहां करीबन 210 मिमी. की बारिश दर्ज की गई.

Pic Credit: urf7i/instagram

बारिश के कारण तिरुमाला की सुंदरता और निखर आई है. कोहरे, धुंध, मूसलाधार बारिश के बीच गिरते झरनों का नजारा देखते लायक है.

Pic Credit: urf7i/instagram

पहाड़ी रास्ते से गुजर रहे राहगीरों को भी यह नजारा बहुत पसंद आया. सभी ने मौसम का खूब आनंद उठाया. 

Pic Credit: urf7i/instagram

तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष रूप से पैदल चलने वाले तीर्थयात्री रास्ते और मौसम का आनंद लेते, फोन में आंध्र प्रदेश की सुंदरता को रिकॉर्ड करते हुए दर्शन करने पहुंचे.

Pic Credit: urf7i/instagram

मालवाड़ी गुंडेम और कपिला तीर्थम झरनों के अलावा, शेषाचलम पर्वतमाला की चट्टानों से कई झरने निकलते देखे गए.

Pic Credit: urf7i/instagram

तूफान के चलते यहां की सड़कों के साथ-साथ शेषाचलम पर्वतमाला के अंदरूनी हिस्सों में कोहरे, धुंध, मूसलाधार बारिश ने झरनों और डैम को लबरेज कर दिया है.

Pic Credit: urf7i/instagram