5 April, 2022

ये कुत्ते हैं बेहद खतरनाक, घर में पालने से पहले सोच लें कई बार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.

Pic credit: aajtak.in

यहां के बंगाली टोला की रहने वाली सुशीला त्रिपाठी को उनके ही पालतू कुत्ते पिटबुल 'ब्राउनी' ने काट कर मार डाला.

Pic credit: Pixbay

यहां हम ऐसे नस्ल के कुत्तों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक माने जाते हैं.

Pic credit: Pixbay

पिटबुल टेरियर को दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्तों में गिना जाता है. 1980 में शहरीकरण के दौरान अमेरिका के कई जगहों पर इनको पालतू जानवर बनाने पर रोक लगा दिया गया था.

Pic credit: Pixbay

रॉटविलर को दुनिया का सबसे साहसी कुत्ता माना जाता है.  अफ्रीका में इसे स्निफर डॉग के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

Pic credit: Pixbay

जर्मन शेफर्ड को सबसे टैलेंटेड कुत्तों की श्रेणी में गिना जाता है. पुलिस और मिलिट्री जैसी सेवाओं में इनका बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाता है.

Pic credit: Pixbay

डॉबरमैन पिंसचर को उनकी कद-काठी की वजह से सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक माना जाता है.

Pic credit: Wikipedia

मास्टिफ प्रजाति के कुत्ते देखने में काफी खूंखार लगते हैं. इनका इस्तेमाल युद्ध  में किया जाता है. 

Pic credit: Pixbay

बॉक्सर प्रजाति के कुत्तों का जबड़ा और दांत बेहद मजबूत होता है. ऐसे में इस प्रजाति के जानवरों को पालना बेहद खतरनाक हो सकता है.

Pic credit: Wikipedia


ग्रेट डेन दुनिया की सबसे लंबे कुत्तों की नस्लों में से एक है. इनका सीना बहुत चौड़ा होता है. ये बहुत शक्तिशाली जानवर माने जाते हैं.

Pic credit: Pixbay


बुलमैस्टिफ प्रजाति का कुत्ता अपने ताकत, तेजी और फीयरलेस नेचर के लिए जाना जाता है. 

Pic credit: Pixbay
ऐसी ही अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More