तलवार से काटा Birthday केक, देखें शनाया खान का वीडियो
By Aajtak.in
12 April 2023
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शनाया खान के जन्मदिन का एक वीडियो खूब वायरल हुआ है. जिसमें वह तलवार से बर्थडे केक काटती दिखाई दीं.
यह वीडियो उनके वागले स्थित घर पर बनाया गया है. उनके साथ इस वीडियो में एक लड़का भी है.
सामने तीन केक रखे हैं, जिन्हें शनाया एक-एक करके तलवार से काट रही हैं.
उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. जिसके बाद यह वीडियो ठाणे पुलिस तक भी जा पहुंचा.
लेकिन अभी इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है. बता दें, इंस्टाग्राम पर शनाया के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
हालांकि, तलवार से केक काटने वाले वीडियो को शनाया ने हटा लिया है.
बता दें, सोशल मीडिया पर शनाया काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी रील्स को इंस्टाग्राम यूजर्स काफी पसंद करते हैं.
ये भी देखें
दिल्ली: बारिश में स्वीमिंग पूल बनीं पटपड़गंज की सड़कें, तैरने लगे लोग, Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
दिल्ली-NCR में बारिश, हिमाचल में Rain Alert, देखें अपने शहर का मौसम
वाराणसी का AQI 219, चेक करें अपने शहर का प्रदूषण