तलवार से काटा Birthday केक, देखें शनाया खान का वीडियो
By Aajtak.in
12 April 2023
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शनाया खान के जन्मदिन का एक वीडियो खूब वायरल हुआ है. जिसमें वह तलवार से बर्थडे केक काटती दिखाई दीं.
यह वीडियो उनके वागले स्थित घर पर बनाया गया है. उनके साथ इस वीडियो में एक लड़का भी है.
सामने तीन केक रखे हैं, जिन्हें शनाया एक-एक करके तलवार से काट रही हैं.
उन्होंने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. जिसके बाद यह वीडियो ठाणे पुलिस तक भी जा पहुंचा.
लेकिन अभी इस मामले में FIR दर्ज नहीं की गई है. बता दें, इंस्टाग्राम पर शनाया के 1.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
हालांकि, तलवार से केक काटने वाले वीडियो को शनाया ने हटा लिया है.
बता दें, सोशल मीडिया पर शनाया काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी रील्स को इंस्टाग्राम यूजर्स काफी पसंद करते हैं.
ये भी देखें
दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, जानें अपने शहर का हाल
कल दिल्ली समेत कई राज्यों में हो सकती है बारिश, यहां चेक करें अपडेट | Weather Forecast Tomorrow 02 May 2025
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
नोएडा-गाजियाबाद में कल छाएंगे बादल, दिल्ली सहित जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Tomorrow 30 Apr 2025