योगी आदित्यनाथ का मंदिर देखा क्या?
अयोध्या में ऐसा मंदिर बना है जहां यूपी के वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पूजा हो रही है.
यह अयोध्या-गोरखपुर हाइवे के किनारे भरतकुंड के पास बना है. प्रभाकर मौर्य ने मंदिर बनाया है.
प्रभाकर मौर्य का कहना है कि मंदिर का निर्माण करवाना दरअसल उनके संकल्प की पूर्ति है.
प्रभाकर का संकल्प था कि जो भी अयोध्या में राम मंदिर बनवाएगा, वह उसका मंदिर बनाएंगे.
मौर्य के मुताबिक, योगी की लंबाई 5 फीट 4 इंच की है, इसलिए उन्होंने भी इतनी बड़ी मूर्ति ही बनवाई.
जो कपड़े योगी आदित्यनाथ पहनते हैं, वैसे ही कपड़े उनकी मूर्ति के शरीर पर भी हैं.
प्रभाकर ने मूर्ति को बाराबंकी के एक मूर्तिकार दोस्त से तैयार कराया है और इसे बनाने में 2 महीने लगे.
योगी मंदिर में बाकायदा उनकी आरती और पूजा होती है. आरती के समय उन पर लिखे गीत भी बजते हैं.