राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के घर जब से पोती आई है, तब से उनके घर की खुशियां चौगुनी हो गई हैं.
Credit: Tejashwi Yadav Twitter
बेटी कात्यायनी कभी पिता तेजस्वी यादव के साथ खेलती नजर आती हैं तो कभी अपने बड़े पापा तेजप्रताप यादव के गोद में नजर आती हैं.
Credit: Tejashwi Yadav Twitter
इस बच्ची ने अपने दादा-दादी के जिंदगी में भी खुशियां घोल दी हैं. अब तेजस्वी यादव ने बेटी के साथ क्रिसमस का एक वीडियो शेयर किया है.
Credit: Tejashwi Yadav Twitter
इसमें कात्यायनी कभी पिता, कभी दादी और मां के साथ खेलती नजर आ रही हैं.
Credit: Tejashwi Yadav Twitter
बता दें कि तेजस्वी की बेटी चैत्र नवरात्रि में पैदा हुई थी इसलिए तेजस्वी की बेटी का नाम मां दुर्गा के स्वरूप पर 'कात्यायनी' पर रखा गया.
Credit: Tejashwi Yadav Twitter