तेजस्वी के घर में सांता क्लॉज! क्रिसमस पर लालू की फैमिली का वीडियो वायरल

26 Dec 2023

Credit: Tejashwi Yadav Twitter

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू यादव के घर जब से पोती आई है, तब से उनके घर की खुशियां चौगुनी हो गई हैं.

Credit: Tejashwi Yadav Twitter

बेटी कात्यायनी कभी पिता तेजस्वी यादव के साथ खेलती नजर आती हैं तो कभी अपने बड़े पापा तेजप्रताप यादव के गोद में नजर आती हैं.

Credit: Tejashwi Yadav Twitter

इस बच्ची ने अपने दादा-दादी के जिंदगी में भी खुशियां घोल दी हैं. अब तेजस्वी यादव ने बेटी के साथ क्रिसमस का एक वीडियो शेयर किया है.

Credit: Tejashwi Yadav Twitter

इसमें कात्यायनी कभी पिता, कभी दादी और मां के साथ खेलती नजर आ रही हैं.

Credit: Tejashwi Yadav Twitter

बता दें कि तेजस्वी की बेटी चैत्र नवरात्रि में पैदा हुई थी इसलिए तेजस्वी की बेटी का नाम मां दुर्गा के स्वरूप पर 'कात्यायनी' पर रखा गया.

Credit: Tejashwi Yadav Twitter