Credit: Tej Pratap twitter handle
तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह एक मंदिर में भगवान शिव की पूजा करते दिख रहे हैं.
Credit: Tej Pratap twitter handle
तेज प्रताप ने शिवलिंग को गले लगा लिया और फिर पुजारी उन्हें दूध से नहलाते दिखे. वीडियो में तेज प्रताप शिवलिंग से लिपटे दिखे.
Credit: Tej Pratap twitter handle
पुजारी ने एक के बाद एक कई बाल्टी दूध और बेलपत्र मिला पानी तेजप्रताप यादव और शिवलिंग के ऊपर डालते दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Tej Pratap twitter handle
तेज प्रताप ने इस अनोखी पूजा का वीडियो अपने एक्स हैंडल पर डाला है. साथ ही लिखा है कि महादेव ही सच्चाई का एकमात्र प्रतीक हैं.
Credit: Tej Pratap twitter handle
आगे तेज प्रताप यादव ने लिखा है कि महादेव को गले लगाना, यानी खुद के सबसे गंभीर पहलु को गले लगाने जैसा अनुभव होता है.
Credit: Tej Pratap twitter handle
इतने सारे झमेलों के बीच शांति पाने का मतलब है, महादेव को पा लेना. इतना लिखकर उन्होंने अपने पोस्ट को अखिलेश यादव और राहुल गांधी को भी टैग किया है.
Credit: Tej Pratap twitter handle
वीडियो के अंत में तेज प्रताप यादव शिवलिंग से अलग होकर हाथ जोड़कर भगवान शिव की प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं.
Credit: Tej Pratap twitter handle
तेज प्रताप के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया पर काफी सारे कमेंट भी आए हैं. कुछ ने उनके इस काम की सराहना की, तो कईयों ने ट्रोल भी किया है.
Credit: Tej Pratap twitter handle