धीरेंद्र शास्त्री Vs तेज प्रताप, बाबा को रोकने के लिए अपनी 'आर्मी' को ट्रेनिंग
By Aajtak.in
मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम
पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
13 मई से बिहार दौरे पर होंगे.
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और मंत्री
तेज प्रताप यादव धीरेंद्र शास्त्री को
रोकने के लिए पूरी तैयारी में जुटे हैं.
पटना के नौबतपुर में धीरेंद्र शास्त्री
का दरबार लगना है और जिसके लिए तैयारियां शुरू भी हो चुकी हैं.
तेज प्रताप ने ऐलान किया है कि
धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास
करने वाले बाबा बागेश्वर को
एयरपोर्ट से बाहर नहीं निकलने देंगे.
इसके लिए तेज प्रताप अपनी आर्मी
को ट्रेनिंग देते नजर आ रहे हैं. उनका मकसद बाबा बागेश्वर को रोकना है.
RJD ने बाबा बागेश्वर के सवाल पर तेज प्रताप को अपना पूरा समर्थन दे रखा है.
बीजेपी ने कहा है कि बाबा बागेश्वर को रोकने का अगर प्रयास हुआ तो वह
मजबूती से इसका विरोध करेगी.
बीजेपी और आरजेडी अपने-अपने
वोट बैंक के लिहाज से बाबा
के समर्थन और विरोध में खड़े हैं.
ये भी देखें
बारिश में भरा प्रगति मैदान अंडरपास, इंडिया गेट पर भी जलजमाव, देखें दिल्ली बारिश के Video
गायत्री मंत्र, भजन, पधारो म्हारे देस की धुन के साथ जापान में पीएम मोदी का स्वागत, Video
फिर डूबा वाराणसी, जलमग्न नमो घाट, गलियों में भी पानी, Video
दिल्ली-जयपुर समेत इन राज्यों में होगी बारिश, देखें आज का मौसम