5 April, 2022

गोली, बम, बारूद का नहीं होगा असर, सेना को मिला ऐसा वाहन

भारतीय सेना को अत्याधुनिक स्वदेशी बख्तरबंद वाहन मिले हैं. ये बख्तरबंद गाड़िया टाटा कंपनी ने बनाई हैं. 

Pic credit: TATA 

इस गाड़ी का नाम है क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल मीडियम.

Pic credit: Twitter-IndiaDefence

ये अन्य बख्तरबंद गाड़ियों से तुलनात्मक रूप से तेज चलती है.

Pic credit: TASL

 इसमें असॉल्ट राइफलों की गोलियों, बमों और बारूदी सुरंगों का असर नहीं होता. 

Pic credit: ANI

QRFV का पूरा नाम है क्विक रिएक्शन फाइटिंग व्हीकल मीडियम. इसे टाटा एडवांस सिस्टम लिमिटेड (TASL) ने बनाया है.

Pic credit: ANI

यह बख्तरबंद वाहन मोनोकोक हल मल्टी रोल माइन प्रोटेक्टेड आर्मर्ड व्हीकल है.

Pic credit: TATA 

 अगर इसके नीचे बारूदी सुरंग भी फट जाए तो इसे कुछ नहीं होगा.

Pic credit: Twitter-IndiaDefence

कुछ दिन पहले भी दक्षिणी सूडान के एबी में चल रहे संयुक्त राष्ट्र मिशन में पहली बार भारतीय सैनिकों ने स्वदेशी बख्तरबंद युद्धक वाहन का उपयोग किया था. 

Pic credit: Twitter-IndiaDefence

भारत से ऐसे दो वाहन सूडान भेजे गए थे. 

Pic credit: TASL

दक्षिणी सूडान में भेजे गए बख्तरबंद युद्धक वाहन भी QRFV M4 आर्मर्ड पर्सनल करियर और TATA Xenon लाइट व्हीकल्स थे. 

Pic credit: ANI

TASL की इन गाड़ियों को भारतीय सेना में शामिल करने से ताकत और बढ़ गई है. 

Pic credit: Twitter-IndiaDefence

 ये हर तरह के संघर्ष वाले इलाकों में बेहतरीन प्रदर्शन के लिहाज से बनाए गए हैं. इनके अंदर सैनिक सुरक्षित रहेंगे.

Video credit: TATA