अब मनीष कश्यप को
लेकर बिहार आएगी
तमिलनाडु पुलिस
By Aajtak.in
March 31, 2023
बिहारी मजदूरों के साथ कथित पिटाई के फर्जी वीडियो मामले में मनीष कश्यप अभी तमिलनाडु पुलिस की रिमांड पर हैं.
फर्जी वीडियो मामले में जांच के
लिए मनीष कश्यप को बिहार
लेकर आएगी तमिलनाडु पुलिस.
मदुरई कोर्ट से तमिलनाडु पुलिस को मनीष कश्यप की तीन दिनों की रिमांड मिली है.
तमिलनाडु पुलिस ने मनीष कश्यप के खिलाफ 7 दिनों की रिमांड मांगी थी.
मनीष कश्यप के वकील ने विरोध किया, पुलिस को सिर्फ 3 दिन की रिमांड मिली.
मनीष कश्यप को 3 अप्रैल को मदुरई कोर्ट में पेश करेगी तमिलनाडु पुलिस.
तमिलनाडु पुलिस मनीष कश्यप
को बिहार पुलिस की कस्टडी
से 28 मार्च को लेकर गई थी.
मनीष कश्यप ने 18 मार्च को जगदीशपुर ओपी में सरेंडर कर दिया था.
ये भी देखें
दिल्ली-NCR वालों को कल गर्मी से राहत, छाएंगे बादल, जानें मौसम का हाल | Weather Forecast Tomorrow 01 May 2025
पटना-आगरा में धूप तो रांची में बारिश, जानें आपके शहर में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली-NCR समेत जानें अपने शहर की एयर क्वालिटी, चेक करें आज का AQI
देशभर में आज कहीं धूप-कहीं बादल, यहां करें चेक अपने शहर का मौसम