Credit: Shilpa Nair
तमिलनाडु के वेल्लोर पुलिस ने एक दंपति को गिरफ्तार किया है. उन पर अपनी नौ दिन की बच्ची को जहर खिलाकर मार देने का आरोप है.
माता-पिता ने नवजात को दूध में जहर मिलाकर पिला दिया था. फिर मौत होने के बाद शव को घर के आंगन में दफन कर दिया.
Credit: AI
आरोपी पिता नाम सी जीवा और माता का जे डायना है. दोनों को पहले से दो साल की बेटी है. इस बार भी 27 अगस्त इन्हें एक बच्ची हुई.
हॉस्टपिटल से डिस्चार्ज होने के बाद दोनों पति-पत्नी बच्ची को लेकर घर आए. फिर दूध में जहर मिलाकर पिला दिया.
Credit: AI
इसके बाद डायना ने अपने पिता को नवजात की संदिग्ध अवस्था में मौत के बारे में जानकारी दी. इसके बाद पिता को मामला गड़बड़ नजर आया.
Credit: AI
पिता ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने जब दंपति को गिरफ्तार किया तब उन दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया.
पति-पत्नी ने पुलिस को बताया कि उन्हें पहले से एक बेटी थी. दोनों दोबारा बेटी होने पर नाखुश थे. उनका कहना था वे बेटी को पालने में असमर्थ थे.
Credit: AI
दूसरी बेटी उनके लिए भार लगने लगी. इस वजह से पति-पत्नी ने नवजात को जहर देकर मार डाला और आंगन में शव को दफना दिया.
Credit: AI