चक्रवात 'मिचौंग' का कहर, चेन्नई में बारिश से बुरा हाल, एयरपोर्ट-बस स्टॉप सब पानी-पानी

4 Dec 2023

तमिलनाडु में तूफान ‘मिचौंग’के अलर्ट के बीच चेन्नई में भारी बारिश हो रही है. मूसलाधार बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त है.

Chennai Rains

लगातार बारिश के कारण सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. सड़कों पर बस स्टॉप से लेकर चेन्नई एयरपोर्ट के रवने तक सब बारिश के पानी में डूबे नजर आ रहे हैं. 

चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर चारों तरफ बारिश का पानी नजर आ रहा है, स्थिति को देखते हुए कई उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.

चेन्नई के कई इलाकों की सड़कों पर इतना पानी जमा है कि गाड़ियों के टायर तक डूबे नजर आ रहे हैं.

लगातार बरस रहे बादल की वजह से लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है.

अनुमान है कि आज तूफान ‘मिचौंग’ (Cyclone Michaung) तेजाी से उत्तरी तमिलनाडु तट तक पहुंचन सकता है, जिसके बाद मंगलवार को दक्षिणी आंध्र प्रदेश पर दस्तक दे सकता है.

बारिश की वजह से चेन्नई शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई है, इतना ही नहीं, अंबत्तूर और अवादी रेलवे स्टेशन के बीच भी पानी भर गया था, जिस वजह से कई लोकल ट्रेन कैंसिल कर दी गई हैं.

मौसम विभाग के मुताबिक, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेन्नई, चेंगलपट्टू, विल्लूपुरम, कुड्डालोर, मैयीलाडुथरई, नागपट्टिनम, तिरुवरुर, तंजावुर, पुदुकोट्टई,  रामनाथपुरम और तूतुकुड़ी जिलों में भारी बारिश की आशंका है.