Byline: उदय गुप्ता
पिछले कई दिनों से सब्जियों की बढ़ी हुई कीमतों ने लोगों के किचन का बजट बिगाड़ कर रख दिया है.
सामान्य दिनों में 20 से पच्चीस रुपये किलो बिकने वाला टमाटर इन दिनों 120 से 150 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है.
सिर्फ टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सब्जियों की कीमतों में भी आग लगी हुई है. अदरक और धनिया ने तो अब तक का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया है.
पूर्वी उत्तर प्रदेश के चंदौली की सब्जी मार्केट में टमाटर 120 रुपये किलो बिक रहा है. वहीं धनिया और अदरक की कीमत 280 रुपये प्रति किलो है.
सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि भारी बरसात की वजह से सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा है. इसकी वजह से सब्जियों के भाव बढ़ गए हैं.
सब्जी की बढ़ी हुई कीमतों से लोग अब तो त्राहिमाम करने लगे हैं. वहीं दुकानदारों का कहना है कि महंगाई की वजह से उनकी बिक्री कम हो गई है.
अरुण कुमार चौहान (सब्जी खरीदने आये स्थानीय ) ने बताया कि टमाटर 120 रुपये, परवल 120 रुपये, धनिया 280 रुपये किलो है. भिंडी 50 रुपये किलो है नेनुआ 60 रुपेय किलो है.