14 Sep 2024
ताजमहल के मुख्य गुंबद के सामने बने बगीचे में बरसात का पानी भर गया. घूमने आए किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
12 सेकंड के वीडियो में दिखाई दे रहा है कि मुख्य गुंबद के लेफ्ट और राइट साइड पर बने पार्क में लबालब पानी भरे हैं.
तेज बारिश के चलते ऐसा लग रहा था कि कहीं पानी मुख्य गुंबद तक न पहुंच जाए. इतना ही नहीं ताजमहल के मुख्य गुंबद से गुरुवार को पानी टपकने लगा.
पुरातत्व विभाग के सुपरीटेंडेंट राज कुमार पटेल ने बताया कि वायरल वीडियो गुरुवार 12 सितंबर का है. काफी बरसात की वजह से जलभराव हुआ, लेकिन पानी को निकाल दिया गया है.
वहीं, हालत को देखते हुए पानी को निकलाने का काम शुरू कर दिया था. 40 घंटो से भी अधिक समय तक हुई बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गई.
वहीं, उत्तर प्रदेश के आगरा में 11 सितंबर से शुरू हुई बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया है.
देखें Video...