देश में 'Gadar-2' की धूम, मगर यहां Sunny Deol का विरोध, जानिए वजह
By Aajtak.in
18 August 2023
सनी देओल की फिल्म 'गदर-2' देश में गदर मचा रही है. मगर, गुरदासपुर के लोग अपने सांसद से बेहद खफा नजर आ रहे हैं.
गुरदासपुर संसदीय क्षेत्र से बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सांसद रह चुके हैं.
दिवंगत सुपरस्टार विनोद खन्ना (Vinod Khanna) इस सीट से 4 बाद सांसद रहे.
मौजूदा समय फिल्म स्टार सनी देओल यहां से ही सांसद हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गुरदासपुर के तमाम इलाके बारिश से जलमग्न हो चुके हैं.
मगर, सांसद सनी देओल को जनता की नहीं अपनी फिल्म की फिक्र है.
लोगों का आरोप है कि सांसद बनने के बाद से सनी देओल ने क्षेत्र के लिए कोई काम नहीं किया.
इतना ही नहीं उन्होंने कभी लोकसभा में संसदीय क्षेत्र के लोगों की आवाज तक नहीं उठाई.
लोगों का कहना है कि सनी देओल जो फिल्मों में करते हैं, वो लोगों के लिए भी करें.
आरोप है कि सांसद सनी देओल क्षेत्र के परेशान लोगों की फोन कॉल तक नहीं उठाते.
लोगों का कहना है कि फिल्म चाहे कहीं भी गदर मचा रही हो पर हम लोग इसका बॉयकॉट करते हैं.
ये भी देखें
Weather Forecast Tomorrow 03 May 2025 | दिल्ली-नोएडा में कल भी बारिश, देखें अपने शहर का हाल
देशभर में आज कैसा है AQI, यहां चेक करें अपडेट
मुंबई से बेहतर दिल्ली-NCR की हवा, देखें आपके शहर का AQI | 01 May 2025
दिल्ली-नोएडा-गाजियाबाद में आज बारिश की आशंका, जानें अपने शहर का मौसम | Weather Forecast Today 01 May 2025