By Prasenjit Saha
19, May 2023
सोशल मीडिया पर एक रॉयल बंगाल टाइगर का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कैसे टाइगर हिरण का शिकार करने से चूक जाता है.
ये वीडियो 24 परगना वन प्रमंडल के तहत रामगंगा रेंज के चुलकटी कैंप का है जिसे वन सहायक अनूप कोयल ने अपने फोन से शूट किया है.
हिरणों का एक समूह एक तलाब में पानी पीने के लिए पहुंचा था. उस वक्त वहां टाइगर घात लगाकर बैठा था.
मौका देखते ही टाइगर हिरणों की तरफ दौड़ता है, लेकिन उनका शिकार नहीं कर पाता. यहां देखें वीडियो.
वीडियो वायरल होते ही लोगों ने इसपर मजेदार कमेंट्स किए हैं. किसी ने लिखा 'काहे का रॉयल बंगाल टाइगर?' तो किसी ने हिरणों की तारीफ की.